Windows 11 Download and Install | Windows 11 release date | All updates

What is Windows 11? Windows 11 क्या है ।


 Windows 11 launch हो चुका है ओर Windows 10 को करेगा replace अपने शानदार design ओर look के साथ। Windows 11 Microsoft का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की हम कम्प्यूटर या लैप्टॉप में use करते हैं। अभी तक हम Windows 10 का use कर रहे थे। Window 11 तकनीकी तोर पर Windows 10 को ओर बेहतर तरीक़े से बनाया गया है ओर इसको नाम दिया गया है Windows11. 




वैसे तो Microsoft साल के अंत तक windows के features में upgrade करता है लेकिन देखा जाए तो Windows 10 में हमें कुछ ख़ास updates देखने को नही मिले हैं। देखना यह होगा की window 11 में हमें नया क्या देखने को मिलता है।


अब देखते है की windows 11 के release date से पहले जो अनुमान लगाया जा रहा था वो windows 11 release date के बाद क्या वो अनुमान सही निकलता है या नही।

Overview

  • ऐसा कहा जा रहा है की Microsoft ने windows 11 को macOS जैसा look दिया है
  • Windows 11 का जो सबसे ज़्यादा डिज़ाइन पसंद किया गया है वो है इसका macOS की तरह सेंटर पज़िशन में icons का होना।
  • Window 11 का यह नया version हम किसी भी laptop या computer में download ओर install कर सकते हैं। इसकी कुछ Requirements भी है।
  • अगर आपका pc या laptop windows 10 पर चल रहा है तो आप windows 11 update कर सकते हैं।
  • Windows 10 के मुक़ाबले Windows 11 में एक नया डिज़ाइन दिया गया है जिसमें start menu एक नया icon set ओर interface देखने को मिलता है।

Windows 11 Widgets 

Windows 11 Microsoft का next generation लॉंच है । ओर यह windows 10 को पूरी तरह से replace भी कर देगा। जैसा की हमेशा windows update के बाद होता ही है। Microsoft ने windows के इस new update में widgets पर भी ध्यान दिया है। 

Windows 11 में कुछ कुछ ऐसे नए widgets दिए हैं जो news updates, weather updates जैसी जानकारी आसानी से उपलब्ध करवा सकते हैं।


Windows 11 New App Store

इस बार windows 11 update में नया app store देखने को मिला है।

Windows 11 के ज़रिए अब android apps को भी चलाया जा सकेगा | 

Users android apps को amazon app store से download कर सकेंगे ओर यह
ऐप्स एक popup windows में ओपन होंगी ओर वही से ओपन कर के windows 11 में

android apps को use
कर सकेंगे।
Microsoft teams जैसा फ़ीचर अब् windows में पहले से ही install मिलेगा।


Gaming features in Windows 11

Windows 11 auto HDR को सपोर्ट कर सकेगा ओर 1000 से ज़्यादा games इस feature को सपोर्ट करेंगी।



 

Please do not enter any spam link in the comment box

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post